Uttarakhand: सीएम धामी ने बजट को बताया संतुलित और विकासोन्मुखी, कहा- पीएम के बताए चार स्तंभों को समर्पित
1 min read
Uttarakhand Budget 2024: सीएम धामी ने कहा कि सरकार ने बजट में गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति के लिए बजट में विशेष प्रावधान किए गए हैं।

सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश का बजट समग्र, समावेशी, संतुलति और विकासोन्मुखी है। प्रधानमंत्री विकसित भारत के चार स्तंभ गरीब, युवा, महिला और किसान बताए हैं। हमारी सरकार का बजट इन्हीं को समर्पित है। उत्तराखंड की आर्थिक विकास दर 7.63 प्रतिशत रही है, जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
2023 में हमारी प्रतव्यक्ति आय 2,60201 रुपये रही। नीति आयोग के बहुआयामी गरीबी सूचकांक के अनुसार, राज्य में 9.17 लाख लोग गरीबी रेखा से बाहर आए। गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति के लिए बजट में विशेष प्रावधान किए गए हैं।