विधानसभा चुनावों में हार के बाद कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से किनारा करने का मन बना लिया है। कमलनाथ को हटाकर उनके विरोधी माने जाने वाले जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया है।
साथ ही गोविंद सिंह की जगह उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष और हेमंत कटारे को उपनेता प्रतिपक्ष की भूमिका सौंपी है। प्रदेश अध्यक्ष की तरह उमंग और हेमंत भी कमलनाथ और दिग्विजय के विरोधी खेमे के हैं।
वहीं, छत्तीसगढ़ में पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विरोधी खेमे के माने जाने वाले दीपक बैज पर फिर से भरोसा जताते हुए प्रदेश अध्यक्ष बना रखा है, तो बघेल विरोधी खेमे के चरण दास महंत को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया है। चुनाव हारने के बाद बघेल नेता प्रतिपक्ष पद के लिए कोशिश कर रहे थे।
शीर्ष स्तर पर होंगे बड़े बदलाव
हालिया विधानसभा चुनाव में हिंदी पट्टी में साफ हो जाने के बाद पार्टी में शीर्ष स्तर पर बड़े सांगठनिक बदलाव की रूपरेखा तैयार की जा रही है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि जरूरत के अनुरूप हर राज्य के संगठन में जरूरी बदलाव लाए जाएंगे। केंद्रीय संगठन में भी बदलाव की जमीन तैयार की जाएगी।