Pithoragarh: मूनाकोट के ग्रामीणों का कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन, DM को सौंपा ज्ञापन; कार्यों को पूरा कराने की मांग

1 min read

पिथौरागढ़ के मूनाकोट ब्लॉक के धारी ऐर, बेलतड़ी और क्वारबन के ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सड़क के अधूरे कार्यों को पूरा कराने की मांग की।

Demonstration of Munakot villagers at Collectorate

पिथौरागढ़ के मूनाकोट ब्लॉक के धारी ऐर, बेलतड़ी और क्वारबन के ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सड़क के अधूरे कार्यों को पूरा कराने की मांग की।

ज्ञापन में कहा गया है कि लोनिवि ने वर्ष 2006-07 में तीनों गांवों को जोड़ने के लिए सड़क का कार्य शुरू किया। आठ किमी प्रस्तावित मोटर मार्ग में चार किमी लोनिवि और इतना ही पीएमजीएसवाई की ओर से कार्य किया जाना था। कहा है कि 2006 में कार्य शुरू करने के बाद अभी तक सड़क अधूरी है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के लिए ग्राम सभा धारी ऐर, बेलतड़ी और क्वारबन की उपजाऊ जमीन को ध्वस्त कर दिया गया है। ग्रामीण खेतों में खेती के साथ ही फल और फूल उगाते थे। जमीन बर्बाद होने से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है। कहा है कि मार्ग अवरुद्ध होने के कारण स्कूली बच्चों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

कहा है कि पीएमजीएसवाई ने 2017-18 में सड़क का निर्माण कार्य तो कर दिया लेकिन पुल नहीं बनाया गया। उन्होंने जिलाधिकारी से स्थलीय निरीक्षण कर ग्रामीणों को हो रही कठिनाइयों का समाधान करने का अनुरोध किया है। बता दें कि पिछले कई दिनों से ग्रामीण सड़क सुधारीकरण और पुल निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। रविवार को तहसीलदार ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ आंदोलनकारियों से वार्ता भी की थी जो सकारात्मक नहीं रही। प्रदर्शन करने वालों में क्षेत्र पंचायत सदस्य अशोक भट्ट, प्रधान योगेश जोशी, कुंदन बोरा, उत्तम बिष्ट, दीपक भट्ट, केशव भंडारी, उमेश नगरकोटी, दीपक कापड़ी समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Copyright, Uttarakhand First,Design & Develop by Manish Naithani 9084358715 ©2023 All rights reserved. | Newsphere by AF themes.