By-election Uttarakhand: कांग्रेस को अपनों पर विश्वास…बदरीनाथ और मंगलौर सीट पर इन चेहरों पर लगाया दांव
1 min readकांग्रेस पार्टी ने मंगलौर सीट पर अनुभवी और बदरीनाथ सीट पर नए चेहरे पर दांव लगाया है।दोनों ही प्रत्याशी लंबे समय से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं।
बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस ने अपनों पर विश्वास जताया है। पार्टी ने दोनों सीटों पर उन चेहरों को मैदान में उतारा है, जो कांग्रेस से लंबे समय से जुड़े हैं। दिलचस्प बात यह है कि प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा ने जिन चेहरों पर दांव लगाया है, वो दोनों ही उसकी सांगठनिक नर्सरी से नहीं निकले हैं
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अपने दलों को छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले चेहरों को पार्टी ने टिकट दिया है। यही कारण है कि कांग्रेस उन्हें आयतित प्रत्याशी बता भाजपा पर तंज कस रही है।मंगलौर विस सीट बसपा का गढ़ रही है। राज्य गठन के बाद हुए पांच विधानसभा चुनाव में इस सीट पर चार बार बसपा ने जीत हासिल की, जबकि एक बार कांग्रेस को जीत मिली।
यहां से लड़ने जा रहे काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने बसपा के टिकट पर यहीं से 2002 व 2007 का विस चुनाव जीता था। कांग्रेस में शामिल होने के बाद काजी ने 2012 विस चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा, लेकिन बसपा प्रत्याशी सरवत करीम अंसारी से लगभग 700 मतों के अंतर से हार गए।