Weightlifting: एशियाई चैंपियनशिप में भी भाग नहीं लेंगी ओलंपिक पदक विजेता भारोत्तोलक मीराबाई, यहां जानें वजह

49 किग्रा वजन वर्ग में हिस्सा लेने वालीं चानू ने आईडब्ल्यूएफ ग्रां प्री दो में भी कोई वजन नहीं उठाया। उम्मीद थी कि वह उज्बेकिस्तान के ताशकंद में तीन से 10 फरवरी तक होने वाली एशियाई चैंपियनशिप तक फिट हो जाएंगी।
49 किग्रा वजन वर्ग में हिस्सा लेने वालीं चानू ने आईडब्ल्यूएफ ग्रां प्री दो में भी कोई वजन नहीं उठाया। उम्मीद थी कि वह उज्बेकिस्तान के ताशकंद में तीन से 10 फरवरी तक होने वाली एशियाई चैंपियनशिप तक फिट हो जाएंगी।
चानू ने कहा, ‘‘मैं इस बार एशियाई चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं लूंगी। बल्कि मैं विश्व कप में शिरकत करूंगी।’ पेरिस ओलंपिक क्वालिफिकेशन नियमों के अनुसार एक भारोत्तोलक को 2023 विश्व चैंपियनशिप और 2024 विश्व कप (थाईलैंड के फुकेट में 31 मार्च से 11 अप्रैल तक) में हिस्सा लेना अनिवार्य है।
इन दोनों टूर्नामेंट के अलावा एक भारोत्तोलक को 2022 विश्व चैंपियनशिप, 2023 और 2024 महाद्वीपीय चैंपियनशिप, 2023 ग्रां प्री एक और 2023 ग्रां प्री दो में से किसी तीन में हिस्सा लेना जरूरी है। पटियाला में ‘रिहैबिलिटेशन’ प्रक्रिया से गुजर रही चानू की योजना फरवरी में अमेरिका जाकर डाक्टर आरोन होर्शिग के साथ काम करने की भी है जिनसे वह 2020 से सलाह ले रही हैं।