Khelo India Para Games: UP के नेहल और शशांक को बैडमिंटन में स्वर्ण, पंजाब की जसप्रीत को पैरालिफ्टिंग में गोल्ड

1 min read

डब्ल्यू एच श्रेणी में उत्तर प्रदेश के शशांक कुमार ने पश्चिम बंगाल के अंकित प्रधान को 21-7, 21-9 से हराकर पीला तमगा जीता। पुरुषों व्हील चेयर-2 श्रेणी पंजाब के अबोहर के संजीव कुमार ने कर्नाटक के मंजूनाथ को 21-12, 21-7 से पराजित कर स्वर्ण पदक जीता।

उत्तर प्रदेश के नेहल गुप्ता ने मंगलवार को यहां खेलो इंडिया पैरा गेम्स में एसएल-3 श्रेणी में बिहार के उमेश विक्रम कुमार को 19-21, 21-7, 21-17 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। खेलों में स्पर्धा के तीसरे दिन आईजी स्टेडियम और नेहरू स्टेडियम में बैडमिंटन और ट्रैक एंड फील्ड के मुकाबले हुए।

महिलाओं की एसयू-5 में महाराष्ट्र की दूसरी वरीयता की खिलाड़ी आरती पाटिल ने हरियाणा की लतिका को तीन गेमों के मुकाबले में 15-21, 22-20, 21-8 से पराजित किया। पुरुषों के एसयू 5 एकल वर्ग में हरियाणा के देव राठी ने अपने ही राज्य के शीर्ष वरीय हार्दिक मक्कड़ को 21-19, 21-19, 21-19 से हराकर उलटफेर कर दिया।

डब्ल्यू एच श्रेणी में उत्तर प्रदेश के शशांक कुमार ने पश्चिम बंगाल के अंकित प्रधान को 21-7, 21-9 से हराकर पीला तमगा जीता। पुरुषों व्हील चेयर-2 श्रेणी पंजाब के अबोहर के संजीव कुमार ने कर्नाटक के मंजूनाथ को 21-12, 21-7 से पराजित कर स्वर्ण पदक जीता। एसएच-6 में तमिलनाडु के पैरा एथलीट सुदर्शन एम एस ने दीनाघरन पी को 21-16, 21-17 से हराकर पहला स्थान हासिल किया।

तमिलनाडु के नवीन शिवकुमार ने छत्तीसगढ़ के अभिजीत सखूजा को एसएल-4 में 22-20, 21-14 से मात दी। महिलाओं की एसएल-4 श्रेणी के फाइनल में हरियाणा की ज्योति ने असम की चिरंजीता भारली को 21-9, 21-5 से हराया। व्हील चेयर-2 में उत्तर प्रदेश की रुचि त्रिवेदी ने खिताबी मुकाबले में कर्नाटक की अमू मोहन को 21-19, 21-18 से हराया।

पंजाब की जसप्रीत कौर ने मंगलवार को यहां प्रथम खेलो इंडिया पैरा गेम्स के पैरालिफ्टिंग के 45 भारवर्ग में 85 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता जबकि गुजरात के सपना शाह ने 47 किलो उठाकर रजत जबकि महाराष्ट्र की सोनम पाटिल ने 40 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक अपने नाम किया।

चक्का फेंक में हरियाणा के योगेश कथूनिया ने एफ-56 श्रेणी में 40.09 मीटर के साथ स्वर्ण अपने नाम किया जबकि उत्तर प्रदेश के बीरभद्र सिंह (36.24 मीटर) ने रजत और तमिलनाडु के प्रकाश वी (33.91 मीटर) के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।

400 मीटर में हरियाणा के मदन अव्वल : पुरुषों की 400 मीटर की दौड़ में टी-11 श्रेणी के तहत हरियाणा के मदन (1:00.13) ने स्वर्ण और तेमरा संतोष (1:05.15) ने रजत और कर्नाटक के रवि कुमार (1:07.99) ने तीसरा स्थान हासिल किया। नेहरू स्टेडियम में महिलओं की लंबी कूद में अंडमान एवं निकोबार की एम भवानी ने (3.02 मीटर) ने टी 63 और 64 श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया।

गुजरात की निशा (2.86 मीटर)ने दूसरा स्थान लिया। महिला शॉटपुट में हरियाणा की पूनम शर्मा (6.99 मीटर) ने एफ 56 और 57 श्रेणी में स्वर्ण पदक लिया। गुजरात की सादिका (6.89 मीटर) ने रजत पदक और मीनाक्षी एच जाधव (5.16 मीटर) ने तीसरा स्थान लिया।

जेवलिन की एफ 53 और एफ 54 स्पर्धा में उत्तर प्रदेश के दीपेश कुमार 26.05 मीटर के साथ अव्व्ल रहे। उन्होंने अपने ही राज्य के प्रदीप कुमार (25.30) को पछाड़ा, जिन्हें रजत मिला। हरियाणा के सुमित (16.75 मीटर) ने कांस्य पदक जीता।

Copyright, Uttarakhand First,Design & Develop by Manish Naithani 9084358715 ©2023 All rights reserved. | Newsphere by AF themes.