Uttarakhand: भूमि खरीद के मामले में देहरादून राज्य में पहली पसंद, नैनीताल में भी होती है सबसे अधिक रजिस्ट्री
1 min readदेहरादून के बाद हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर और नैनीताल जिले में सबसे अधिक रजिस्ट्री होती है।
राज्य में घर और प्रतिष्ठान बनाने के लिए देहरादून लोगों की पहली पसंद है। यहां पर सबसे अधिक रजिस्ट्री हो रही हैं। पिछले वित्तीय वर्ष में 90 हजार से अधिक रजिस्ट्री हुईं। इसके बाद हरिद्वार सबसे पसंदीदा जगह है।
देहरादून अपनी आबोहवा और प्राकृतिक खूबसूरती के साथ स्कूली शिक्षा के लिए जाना जाता रहा है। बीते सालों में शहर में सुविधाओं में बढ़ोतरी भी हुई है। ऐसे में यहां पर आशियाना बनाने की अधिक इच्छा रखते हैं। इसकी तस्दीक स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के आंकड़े करते हैं। प्रदेश में सबसे अधिक रजिस्ट्री देहरादून जिले में होती है, इसमें बढ़ोतरी भी हो रही है। इसके बाद दूसरे नंबर पर हरिद्वार में सबसे अधिक रजिस्ट्री होती है। तीसरे और चौथे स्थान पर ऊधम सिंह नगर और नैनीताल जिले हैं।
देहरादून में एक साल में 90801 रजिस्ट्री
देहरादून में वित्तीय वर्ष 2023-2024 में कुल 90,801 रजिस्ट्री हुई। जबकि हरिद्वार (72478), ऊधम सिंह नगर (52712) और नैनीताल जिले में (31389) हुई हैं। पिछले वित्तीय वर्ष में यही क्रम देखने को मिला था। पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में जिलों में रजिस्ट्री की संख्या बढ़ी भी है।
अन्य जिलों की स्थिति
टिहरी (6868), पिथौरागढ़ (2025), अल्मोड़ा (4631), उत्तरकाशी (3796), चंपावत (1876), चमोली (1160) में रजिस्ट्री हुई है। इन जिलों में भी रजिस्ट्री की संख्या बढ़ी है।
इन जिलों में घट गईं रजिस्ट्री
राज्य में बागेश्वर (1123), रुद्रप्रयाग (1061) और पौड़ी (952) रजिस्ट्री हुई है, हालांकि इन तीन जिलों में पिछले वित्तीय की संख्या में तुलना में रजिस्ट्री कम हुई है।
रोजगार, शिक्षा समेत अन्य कारणों के चलते लोग देहरादून पहुंचते हैं। यहां पर कई केंद्रीय व अन्य संस्थान है। बीते सालों में देखेंगे तो यह ट्रेंड दिखाई देगा। -डॉ. अहमद इकबाल, आईजी स्टांप