MP Politics: परिजन भी बने मुख्यमंत्री-डिप्टी सीएम की शपथ के साक्षी, बहन, बेटी व बहू सब रहीं मौजूद
1 min read
MP Politics: मध्य प्रदेश में आज मोहन यादव ने सीएम पद की शपथ ली। इन्हीं के साथ राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा ने बतौर डिप्टी सीएम की शपथ ली। इस कार्यक्रम में उनके परिजन भी बड़ी संख्या में पहुंचे थे। सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ शपथ के दौरान खुशी जाहिर की।
भोपाल के मोती लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित मुख्यमंत्री पद की शपथ कार्यक्रम में परिजन भी साक्षी बने। मुख्यमंत्री मोहन यादव और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के परिवार से बड़ी संख्या में लोग दर्शक दीर्घा में मौजूद थे। मुख्यमंत्री मोहन यादव के परिवार से उनकी पत्नी सीमा यादव ने सबसे आगे की कतार में बैठकर शपथ कार्यक्रम देखा। उनके साथ उनके दो बेटे भी थे।
तालियां बजाकर खुशी की जाहिर
इसके साथ ही डिफ्टी सीएम के पद की शपथ लेने वाले राजेंद्र शुक्ला के परिवार से उनकी पत्नी सुनीता शुक्ल, बेटी और बहन कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थीं। जब शुक्ला शपथ ले रहे थे तब तीनों ने तालियां बजाकर उनको बधाई दी। जगदीश देवड़ा के परिवार से पत्नी रेणु देवड़ा और बेटा बहू शपथ के दौरान उपस्थित थे। उन्होंने भी देवड़ा के शपथ के समय तालियां बजाकर खुशी जाहिर की। परिजनों के अलावा बड़ी संख्या में तीनों नेताओं के समर्थक भी कार्यक्रम स्थल पर मोजूद थे। जहां यावाव और देवड़ा के समर्थक मालवा से पहुंचे थे वहीं विंध्य से शुक्ला के समर्थक यहां आए थे।
पिता ने टीवी पर देखी शपथ
इधर, मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव ने अपने बेटे का शपथ कार्यक्रम टीवी पर ही देखा। उन्होंने उज्जैन में अपने निवास पर ही टीवी पर पूरा कार्यक्रम देखा। अपने बेटे को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते देख यादव के पिता भावुक हो गए।