Haridwar: बंद पड़ी फैक्टरी में एसटीएफ और ड्रग कंट्रोलर टीम का छापा, बिना लाइसेंस बन रही थी जीवनरक्षक दवाएं

1 min read

Haridwar News: लंबे समय से बंद फार्मा फैक्टरी में बिना लाइसेंस के मजदूरों से जीवन रक्षक दवाईयां बनवाई जा रही थी। शिकायत पर गुरुवार को टीम को छापा मारा।

Haridwar STF and drug controller team raided in closed factory medicines manufactured without license

हरिद्वार में थाना गंगनहर क्षेत्र में गुरुवार को उत्तराखंड एसटीएफ और ड्रग कंट्रोलर टीम ने एक बंद पड़ी फैक्टरी में छापा मारा। इस दौरान भारी मात्रा में बनाई जा रही विभिन्न कंपनियों की दवाइयों को जब्त किया गया।

बता दें कि विगत लंबे समय से बंद फार्मा फैक्टरी में बिना लाइसेंस के मजदूरों से जीवन रक्षक दवाईयां बनवाई जा रही थी। फैक्टरी मालिक के खिलाफ ड्रग विभग ने पांच वर्ष पूर्व भी दवाईयों में मिलावट करने का मुकदमा दर्ज किया था। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि अब फिर उसी फैक्टरी में बिना लाइसेंस दवाईयां बनाई जा रही थी। दवाईयों को जब्त कर लिया गया है।

Copyright, Uttarakhand First,Design & Develop by Manish Naithani 9084358715 ©2023 All rights reserved. | Newsphere by AF themes.