Varanasi News: DRI टीम के हत्थे चढ़े कार सवार तीन तस्कर, करीब दो किलो सोना लेकर जबलपुर जा रहे थे आरोपी
डीआरआई के आसूचना अधिकारियों की टीम ने चंदौली से मिर्जापुर मार्ग पर घेरेबंदी कर चुनार के पास कार सवार संगीत, विजय और मनोज को पकड़ा। तीनों के पास से 1.975 किलोग्राम सोना बरामद किया गया।
मिर्जापुर के चुनार क्षेत्र से एक कार में सवार तीन तस्करों को डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) की वाराणसी यूनिट ने 1.975 किलोग्राम सोना के साथ गिरफ्तार किया। तीनों तस्करों की पहचान मध्य प्रदेश के जबलपुर के राजा बाजार निवासी संगीत जैन, विजय कुमार पटेल और मनोज कुमार गौतम के रूप में हुई है। तीनों को स्पेशल सीजेएम की अदालत में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भेज दिया गया।
यह है पूरा मामला
डीआरआई की वाराणसी यूनिट को सूचना मिली थी कि कार सवार तीन तस्कर कोलकाता से विदेशी सोना लेकर जबलपुर जा रहे हैं। इस सूचना के आधार पर अधिकारियों की टीम सक्रिय हुई। डीआरआई के अधिकारियों की टीम ने चंदौली से मिर्जापुर मार्ग पर घेरेबंदी कर चुनार के समीप कार सवार संगीत, विजय और मनोज को पकड़ा।
तलाशी में तीनों तस्करों के पास से 1.975 किलोग्राम सोना बरामद किया गया। तीनों तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश किया गया। बरामद विदेशी सोना की कीमत एक करोड़ 15 लाख रुपये बताई गई है।
7 जनवरी को बरामद हुए थे सोने के 20 बिस्किट
डीआरआई की वाराणसी यूनिट ने बीते सात जनवरी को चंदौली के पीडीडीयू नगर स्टेशन से महाराष्ट्र और तमिलनाडु निवासी दो तस्करों को गिरफ्तार किया था। दोनों के पास से तीन किलोग्राम 320 ग्राम वजनी सोने के 20 बिस्किट बरामद किए गए थे। दोनों तस्कर ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली जा रहे थे।