Salaar Vs Dunki: ‘डंकी’ से क्लैश पर आई ‘सलार’ के निर्माता विजय किरगंदुर की प्रतिक्रिया, कही यह बात
1 min readएक बातचीत में निर्माता ने ‘डंकी’ और ‘सालार’ के टकराव को लेकर कहा कि वे नहीं चाहते कि फिल्मों पर इन सब का प्रभाव पड़े। विजय ने कहा, ‘हम पहले से ही फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटरों के साथ बातचीत कर चुके हैं। यदि हम ‘सालार’ को ‘डंकी’ से अलग रिलीज करते, तो आम तौर पर लगभग 60-70 प्रतिशत स्क्रीन मिलती। ‘सालार’ और ‘डंकी’ को लेकर दर्शकों का उत्साह देख लग रहा है कि हमें 50-50 स्क्रीन मिलने की उम्मीद है। ऐसे में अगर 90-100 फीसदी की ऑक्यूपेंसी हासिल हो जाती है, तो ये दोनों फिल्मों के लिए अच्छा रिजल्ट होगा।’
वहीं बात करे फिल्म की तो ‘सालार’ प्रभास और प्रशांत नील के बीच पहला सहयोग है। इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू, श्रुति हासन, टीनू आनंद, ब्रह्माजी, ईश्वरी राव और कई अन्य कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म तेलुगु, कन्नड़, तमिल, मलयालम, हिंदी और यहां तक कि अंग्रेजी सहित कई भाषाओं में रिलीज होगी। ‘सालार’ 22 दिसंबर को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।