Private Space: गूगल में आ रहा है एक नया फीचर, दोस्तों से छिपा सकेंगे फोन के एप्स

1 min read

रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर की फिलहाल टेस्टिंग हो रही है। इसे Android 14 QPR2 के अपडेट के साथ रिलीज किया जा सकता है। नए फीचर को बीटा वर्जन के प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी सेटिंग में देखा गया है।

Google अब एक प्राइवेट स्पेस फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर के आने के बाद एंड्रॉयड यूजर्स अपने फोन के एप्स को अपने फोन में छिपा सकेंगे। सैमसंग के फोन में इस तरह का फीचर पहले से ही मिलता है जो कि सिक्योर फोल्डर ने नाम से आता है।

रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर की फिलहाल टेस्टिंग हो रही है। इसे Android 14 QPR2 के अपडेट के साथ रिलीज किया जा सकता है। नए फीचर को बीटा वर्जन के प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी सेटिंग में देखा गया है।

रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इस फीचर के आने के बाद यूजर्स अपने किसी एप को फोन में प्राइवेट स्पेस में पिन या बायोमैट्रिक के जरिए लॉक कर सकेंगे। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यदि आप किसी एप को प्राइवेट स्पेस फोल्डर में लॉक करते हैं तो उस एप के नोटिफिकेशन भी लॉक हो जाएंगे।

इस फीचर के आने के बदा आप अपने फोन को किसी अन्य के हाथ में दे सकते हैं। लॉक होने के बाद कोई आपके एप्स को नहीं देख सकेगा। कहा जा रहा है कि इस नए फीचर को एंड्रॉयड 15 के साथ सभी के लिए रिलीज किया जा सकता है।

Copyright, Uttarakhand First,Design & Develop by Manish Naithani 9084358715 ©2023 All rights reserved. | Newsphere by AF themes.