9 July 2025

Kedarnath: यात्रा पैदल मार्ग पर दो यात्रियों की मौत, एक चंडीगढ़ तो दूसरी गुजरात से आई थी बाबा के दर्शन करने

1 min read

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि डॉक्टरों ने प्रथम दृष्टया दोनों यात्रियों की मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना बताया है। सही स्थिति पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगी।

Two travellers died on Kedarnath Yatra footpath

केदारनाथ पैदल मार्ग पर दो यात्रियों की हार्टअटैक से मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। बृहस्पतिवार को गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी के समीप एक दुकान में चंडीगढ़ से बाबा केदार की यात्रा पर आया युवक गोविंद (23) पुत्र महेश बीमार पड़ा मिला। सूचना पर डीडीआरएफ के जवान युवक को नजदीकी मेडिकल रिलीफ पोस्ट ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे गौरीकुंड रेफर कर दिया।

रेस्क्यू दल ने स्ट्रेचर से युवक को गौरीकुंड अस्पताल पहुंचाया लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं गुजरात के गांधीनगर से बाबा केदार के दर्शनों के लिए जा रही नयना बैन (50) पत्नी दीपक कुमार पटेल, अचानक बेहोश हो गईं। डीडीआरएफ के जवानों ने उन्हें गौरीकुंड अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि डॉक्टरों ने प्रथम दृष्टया दोनों यात्रियों की मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना बताया है। सही स्थिति पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगी।