Gautam Gambhir: ‘140 करोड़ भारतीयों के सपनों को पूरा करने के लिए पूरी ताकत लगा दूंगा’, कोच बनकर बोले गंभीर

1 min read
भारत के नवनियुक्त मुख्य कोच गौतम गंभीर ने मंगलवार को कहा कि प्रतिष्ठित पद पर रहते हुए ‘तिरंगे की सेवा करना बेहद सम्मान की बात’ होगी और वह टीम के लिए अच्छे नतीजे देने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देंगे। भारत की 2011 वनडे विश्व कप जीत के नायकों में से एक गंभीर ने राहुल द्रविड़ की जगह ली जिनका कार्यकाल हाल में संपन्न टी20 विश्व कप के साथ संपन्न हो गया जिसमें भारतीय टीम ने खिताब जीता।
'I will use my full strength to fulfill the dreams of 140 crore Indians', Coach Gautam Gambhir said

गंभीर ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘भारत मेरी पहचान है और अपने देश की सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है। मैं (टीम के साथ) वापस आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं, भले ही एक अलग भूमिका में हूं। लेकिन मेरा लक्ष्य हमेशा की तरह वही है, हर भारतीय को गौरवांवित करना है।’

उन्होंने कहा, ‘टीम इंडिया एक अरब 40 करोड़ भारतीयों के सपनों को अपने कंधों पर उठाए हुए है और मैं इन सपनों को साकार करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दूंगा।’ गंभीर की कप्तानी में 2012 और 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल खिताब जीता। वह 2024 में आईपीएल खिताब जीतने वाली नाइट राइडर्स टीम के मेंटर (मार्गदर्शक) थे।

'I will use my full strength to fulfill the dreams of 140 crore Indians', Coach Gautam Gambhir said

गंभीर ने तीन साल के शानदार करियर के लिए द्रविड़ को बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘अपने तिरंगे, अपने लोगों और अपने देश की सेवा करना सम्मान की बात है। मैं इस अवसर पर राहुल द्रविड़ और उनके सहयोगी स्टाफ को टीम के साथ उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देना चाहता हूं। मैं टीम इंडिया के मुख्य कोच की भूमिका निभाने को लेकर सम्मानित और रोमांचित महसूस कर रहा हूं।’

गंभीर ने कहा कि वह भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए क्रिकेट जगत के कुछ शानदार लोगों के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं जिसमें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भी शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘अपने खेलने के दिनों से ही भारतीय जर्सी पहनने पर मुझे हमेशा गर्व होता था और जब मैं यह नई भूमिका निभाऊंगा तो यह उससे अलग नहीं होगा।’

'I will use my full strength to fulfill the dreams of 140 crore Indians', Coach Gautam Gambhir said

गंभीर ने कहा, ‘क्रिकेट मेरा जुनून है और बीसीसीआई, राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण, सहयोगी स्टाफ और सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के साथ मिलकर काम करने को लेकर मैं उत्सुक हूं क्योंकि हम आगामी टूर्नामेंटों में सफलता हासिल करने की दिशा में काम करेंगे।’

'I will use my full strength to fulfill the dreams of 140 crore Indians', Coach Gautam Gambhir said

इससे पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने राहुल द्रविड़ की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके कोच रहते हुए भारत खेल के तीनों प्रारूप में मजबूत शक्ति के रूप में उभरा। द्रविड़ के कोच रहते हुए भारत ने हाल में टी20 विश्व कप जीता। इसके अलावा वह वनडे विश्व कप और दूसरी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंचा।

शाह ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘मैं राहुल द्रविड़ का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं जिनका मुख्य कोच के रूप में बेहद सफल कार्यकाल समाप्त हो गया है। उनके कोच रहते हुए भारतीय टीम सभी प्रारूप में मजबूत शक्ति के रूप में उभरी जिसमें आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप चैंपियन बनना भी शामिल है।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘उनकी रणनीतिक सूझबूझ, प्रतिभा को निखारने के लिए लगातार प्रयास और अनुकरणीय नेतृत्व ने टीम के भीतर उत्कृष्टता की संस्कृति को स्थापित किया है और यही वह विरासत है जो वह छोड़ गए हैं। भारतीय ड्रेसिंग रूम आज एकजुट इकाई है जो चुनौतियों के बावजूद एक साथ खड़ी है और एक-दूसरे की सफलता का आनंद उठा रही है।’

Copyright, Uttarakhand First,Design & Develop by Manish Naithani 9084358715 ©2023 All rights reserved. | Newsphere by AF themes.