Dehradun News: लग्जरी कार की डील में धोखाधड़ी पर शोरूम संचालकों पर मुकदमा

लग्जरी कार शोरूम संचालक के खिलाफ ग्राहक के साथ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित ने एक लग्जरी कार खरीदने के लिए शोरूम में एक लाख 90 हजार रुपये जमा किए थे। लेकिन, गाड़ी की शेष राशि का लोन नहीं हुआ तो उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे। आरोप है कि संचालक ने पैसे नहीं लौटाए और अब धमकी देने लगे। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

एसओ क्लेमेंटटाउन दीपक धारीवाल ने बताया कि धोखाधड़ी को लेकर इकराम जोत सिंह निवासी निलाया हाइट्स ने शिकायत की है। उन्होंने पुरानी लग्जरी कार बेचने वाले शोरूम से एक कार का 27 लाख रुपये में सौदा किया था। इसके लिए उन्होंने बतौर एडवांस 1.90 लाख रुपये शोरूम पर जमा कर दिए थे। तय हुआ कि लोन कराने के बाद गाड़ी खरीद ली जाएगी। वादा यह भी हुआ था कि यदि लोन नहीं हुआ तो पैसे वापस कर दिए जाएंगे। इकराम जोत सिंह ने लोन के लिए आवेदन किया तो उनका लोन नहीं हो पाया। इस पर उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे। व्हाट्सएप चैट पर भी शोरूम के कर्मचारियों ने कहा कि पैसे वापस हो जाएंगे। लेकिन, बाद में जब वह पैसे लेने गए तो उन्हें मना कर दिया गया। उल्टे अब उन्हें धमकियां दी जा रही हैं। एसओ ने बताया कि संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Copyright, Uttarakhand First,Design & Develop by Manish Naithani 9084358715 ©2023 All rights reserved. | Newsphere by AF themes.