Dehradun: पॉलिटेक्निक कॉलेज की लिफ्ट में फंसे छह छात्र, सवा घंटे की मशक्कत के बाद दरवाजा तोड़कर निकाला

1 min read

Dehradun News: करीब सवा घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद टीम ने लिफ्ट के दरवाजे को तोड़कर भीतर फंसे छात्रों को बाहर निकाला।

Dehradun Government Polytechnic College Six students Stuck in lift panic in Students

देहरादून के सेलाकुई में राजकीय पॉलिटेक्निक जस्सोवाला की लिफ्ट में सोमवार को अचानक तकनीकी खराबी आ गई। लिफ्ट के भीतर कॉलेज के छह छात्र फंस गए। छात्रों के लिफ्ट में फंसने की खबर लगते ही छात्रों में हड़कंप मच गया।

सूचना पर थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग सेलाकुई की टीम मौके पर पहुंची। करीब सवा घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद टीम ने लिफ्ट के दरवाजे को तोड़कर भीतर फंसे छात्रों को बाहर निकाला। लिफ्ट में फंसे सभी छात्र पूरी तरह से स्वस्थ बताए जा रहे हैं।

थाना प्रभारी मुकेश त्यागी ने बताया सभी छात्रों को लिफ्ट से सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। उन्होंने बताया लिफ्ट के खराब होने के तकनीकी कारण की जांच की जा रही है।

Copyright, Uttarakhand First,Design & Develop by Manish Naithani 9084358715 ©2023 All rights reserved. | Newsphere by AF themes.