Haldwani News: बनभूलपुरा के स्कूलों में शुरू हो गई गृह परीक्षाएं, दो पालियों में आयोजित हुआ एग्जाम

बनभूलपुरा में दूसरे दिन भी स्कूल खुले और इस दौरान जीजीआईसी, जीआईसी और ललित आर्य महिला इंटर कालेज में काफी चहल पहल रही।

बनभूलपुरा में दूसरे दिन भी स्कूल खुले और इस दौरान जीजीआईसी, जीआईसी और ललित आर्य महिला इंटर कालेज में काफी चहल पहल रही। उपद्रव के कारण नौ फरवरी से 18 फरवरी तक प्रभावित क्षेत्र के स्कूल बंद रहे थे।
शिक्षा विभाग के आदेश के बाद सोमवार को स्कूल खुल गए थे लेकिन पहले दिन परीक्षा कराना संभव नहीं था, इसलिए मंगलवार से दो पालियों में सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक पहली और दोपहर एक बजे से 3:30 बजे तक दूसरी पाली में गृह परीक्षाएं शुरू की गई।