Sensex Closing Bell: शेयर बाजार में हरे निशान पर क्लोजिंग; सेंसेक्स 63.47 अंक मजबूत हुआ, निफ्टी 21650 के करीब
1 min read
Sensex Closing Bell: शेयर बाजार में हरे निशान पर क्लोजिंग; सेंसेक्स 63.47 अंक मजबूत हुआ, निफ्टी 21650 के करीब

हफ्ते चौथे कारोबारी दिन बाजार में हरे निशान पर क्लोजिंग हुई। हालांकि मजबूत कारोबार के बावजूद बाजार अपने ऊपरी स्तरों से फिसलता दिखा। वायदा कारोबार की वीकली एक्सपायरी के दिन गुरुवार को सेंसेक्स 63.47 (0.08%) अंकों की बढ़त के साथ 71,721.18 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 28.50 (0.13%) अंक चढ़कर 21,647.20 के स्तर पर बंद हुआ।