Haridwar News: श्यामपुर रेंज में पशु चराने गए वन गुर्जर पर बाघ ने किया हमला, बड़े भाई ने ऐसे बचाई जान
क्षेत्र के नलोवाला निवासी 18 वर्षीय आजम पुत्र बशीर बुधवार की सवेरे नौ बजे अपने बड़े भाई दिलशाद के साथ भैंस चराने जंगल गया। श्यामपुर रेंज के पीली कंपार्टमेंट चार में बाघ ने आजम पर हमला कर दिया।
पशु चराने गए वन गुर्जर पर बाघ ने हमला कर दिया। उसके साथ गए बड़े भाई ने शाेर मचाकर किसी तरह से बाघ को भगाया। घायल वन गुर्जर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्षेत्र के नलोवाला निवासी 18 वर्षीय आजम पुत्र बशीर बुधवार की सवेरे नौ बजे अपने बड़े भाई दिलशाद के साथ भैंस चराने जंगल गया। श्यामपुर रेंज के पीली कंपार्टमेंट चार में बाघ ने आजम पर हमला कर दिया। पास ही खड़े उसके बड़े भाई ने शोर मचा दिया तो बाघ उसे छोड़कर भाग निकला। हमले से घायल होने की सूचना वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने घायल युवक को हरिद्वार जिला चिकित्सालय भेज दिया।
श्यामपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी पंकज ध्यानी ने बताया कि बाघ की ओर से किए गए हमले को देखते हुए गश्त बढ़ा दी गई है। मुआवजे को लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी।