Uttarakhand: अब पहाड़ की हवा पर भी नजर रखने की जरूरत पड़ी… इन 15 दिनों तक की जाएगी खास निगरानी

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने क्षेत्रीय कार्यालयों को पत्र भेजा है। जिसमें कहा गया है कि दिवाली के मद्देनजर 24 अक्तूबर से सात नवंबर तक 15 दिनों तक हवा और ध्वनि की गुणवत्ता की जांच होगी।

Air quality will be monitored from mountain to plain Uttarakhand News in hindi

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राज्य में पहाड़ से लेकर मैदान तक ध्वनि और वायु प्रदूषण की गुणवत्ता की जांच करेगा। इसके लिए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को पत्र भेजा है। पीसीबी हर वर्ष दिवाली त्योहार के समय विशेषकर 15 दिनों तक हवा और ध्वनि की गुणवत्ता की जांच करता है।

राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते के मुताबिक, दिवाली के मद्देनजर 24 अक्तूबर से सात नवंबर तक 15 दिनों तक हवा और ध्वनि की गुणवत्ता की जांच होगी।

नैनीताल जिले में हल्द्वानी व नैनीताल, देहरादून, ऋषिकेश, रुड़की, हरिद्वार, काशीपुर, रुद्रपुर, टिहरी में जांच की जाएगी। रिपोर्ट केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भेजा जाएगा। उधर, पीसीबी के राज्य मुख्यालय के अलावा चार क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून, रुड़की, हल्द्वानी और काशीपुर में है। इनके माध्यम से राज्य में प्रदूषण की जांच समेत अन्य कार्य होते हैं।

Copyright, Uttarakhand First,Design & Develop by Manish Naithani 9084358715 ©2023 All rights reserved. | Newsphere by AF themes.